ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी आवाज नहीं होती?
(A) डॉल्फ़िन
(B) जिराफ
(C) तितली
(D) तिलचट्टा
Explanation : ऐसा जिराफ जानवर है जिसकी आवाज नहीं होती है। यह मूल रूप से अफ्रीका में पाया जाता है, लेकिन अब यह कई देशो में पाया जाता है। कई देश ऐसे है जहां आप इन्हें सिर्फ चिड़ियाघर में देख सकते है। जिराफ दिन में कम नींद लेने वाले जानवरों में गिना जाता है क्योंकि यह 24 घंटे में मात्र 1 घंटे के लिए ही सोता है। ऊंट की तरह यह भी कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है। मादा जिराफ अपने बच्चे को खड़े होकर ही जन्म देती है और बेबी जिराफ जन्म के मात्र 1 घंटे बाद ही उठ कर चलने लगता है और मात्र कुछ ही मिनट बाद दौड़ना भी शुरू कर देता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams