ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने पर रोता है?
(A) मकड़ी
(B) भालू
(C) मछली और साँप
(D) मधुमक्खी
Explanation : ऐसा भालू जानवर है जो घायल होने पर रोता है। भालू जिसे हम रीछ भी कहते है, इसका वैज्ञानिक नाम है उरसीडे (Ursidae) है। पूरी दुनिया में इसकी आठ प्रजातियां पायी जाती है। यह एशिया, यूरोप, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के महाद्वीपों में पाया जाता है। देखने में, सभी भालुओं के आम लक्षणों में बड़ा शरीर, मोटी टाँगे व बाज़ू, लम्बा बुक्क (नाक), पूरे बदन पर घने बाल और पाँव में सख़्त नाख़ून शामिल हैं। ध्रुवीय भालू (पोलर बेयर) अधिकतर मांस-मछली ही खाता है और बड़ा पांडा (जायंट पांडा) सिर्फ़ बांस के पत्ते-टहनियाँ खाता है, लेकिन भालुओं की अन्य छह जातियाँ सर्वाहारी होती हैं और मांस और वनस्पति दोनों खाती हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams