ऐसा कौन सा जानवर है जो मरने के बाद भी खड़ा रहता है?
(A) कंगारू
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) जिराफ
Explanation : ऐसा बाघ जानवर है जो मरने के बाद भी खड़ा रहता है। जी हां, बाघ की ताकत का अंदाज़ा अब तक कोई नहीं लगा सका है। इसकी ताकत का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, इसके पैर इतने मज़बूत होते हैं कि मरने के बाद भी बाघ इन पर खड़ा रह सकता है।इन्हीं मज़बूत पैरों से बाघ को शिकार करने में मदद मिलती है, जिससे वो बड़े से बड़े जानवर का शिकार करने में सक्षम होते हैं। एक व्यस्क बाघ अपने दो पैरों के बल पर खड़े होने पर 9 फिट लंबाई तक का होता है। चारों पेरों पर खड़े होकर भी ये करीब 5 फिट ऊंचे होते हैं। इसके अलावा, बाघ पांच मीटर तक की ऊंचाई पर एक छलांग में चढ़ने और छह मीटर तक की चौड़ाई भी आराम से फांदने में सक्षम होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams