ऐसा कौन सा पक्षी है जो घोंसला नहीं बनाता?

(A) तीतर
(B) तोता
(C) कोयल
(D) कबूतर

bird

Answer : कोयल

Explanation : ऐसा कोयल पक्षी है जो घोंसला नहीं बनाता। कौआ और कोयल में बड़ी दुश्मनी इसलिये होती है क्योंकि कोयल कौआ को बड़ी आसानी से धोखा दे देती है। चैत- बैशाख में दौरान कोयल अपने अंडे देती है। जिसके लिए यह कौआ की अनुपथिति में उसी के घोसले में अंडा दे आती है। क्योंकि इसके अंडे और बच्चे कौआ से मिलते-जुलते होते हैं। इसीलिए कौआ उनका पालन-पोषण करता रहता है। बच्चे जब बड़े हो होते हैं, तब कौआ के घोसले से उड़कर चले जाते हैं। आपको बता दे कि कोयल की बोली जितनी मीठी होती है, इतनी यह रूप रंग में सुदंर नहीं होती है। नर और मादा कोयल के आकार में अंतर होता है। नर कोयल का रंग अधिक काला होता है। इसके अलावा कौआ की तरह शरारती भी नहीं होती है, बल्कि यह बहुत लज्जाशील भी होती है। इसीलिए यह पेड़ की शाखाओं और पत्तों की आड़ में बैठती है। वह से जब यह कुहू - कुहू करके अमृत जैसे मीठे स्वर की वर्षा करने लगती है तब एक बार सबका मन अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Ghosla Nahi Banata