ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है?

(A) ऊँट
(B) चमगादड़
(C) कंगारू
(D) कंगारू रैट

kon-he

Answer : कंगारू रैट (Kangaroo Rat)

ऐसा कंगारू रैट जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है। वे उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तान जलवायु में रहते हैं। इन्होंने रेगिस्तानी जीवन को पूरी तरह अनुकूल बना लिया है जिसके कारण कंगारू रैट को कभी पसीना नहीं आता। अपने को ठंडा रखने के लिए ये बिल से रात में ही बाहर आते है और अपने शरीर के पानी को संरक्षित करते है। ये बहुत अच्छे कूदने वाले भी होते है ​और शिकारियों से बचने के लिए 9 '(2.7 मीटर) तक छलांग लगा सकते हैं। साथ ही कंगारू रैट उल्लू के पंखों की आवाज भी सुन सकते हैं!
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Konsa Janwar Hai Jo Kabhi Pani Nahi Pita Hai