अजंता की गुफाएं भारत के कौनसे राज्य में हैं?

Which of the Indian state is in Ajanta Caves?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडुमध्य प्रदेश

Answer : महाराष्ट्र (Maharashtra)

अजंता की गुफाएं भारत के महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से 101 किमी दूर उत्तर में अजंता की गुफाएँ स्थित हैं। अजंता में 29 गुफाएँ बड़ी-बड़ी चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं। इन गुफाओं की खोज आर्मी ऑफिसर जॉन स्मिथ व उनके दल द्वारा सन् 1819 में की गई थी। वे यहाँ शिकार करने आए थे तभी उन्हें कतारबद्ध 29 गुफाओं की एक श्रृंखला नजर आई और इस तरह ये गुफाएँ प्रसिद्ध हो गई। अजंता की गुफाओं को दो भागों में बाँटा जा सकता है। एक भाग में बौद्ध धर्म के हीनयान और दूसरे भाग में महायान संप्रदाय की झलक देखने को मिलती है। हीनयान वाले भाग में 2 चैत्य हॉल (प्रार्थना हॉल) और 4 विहार (बौद्ध भिक्षुओं के रहने के स्थान) है तथा महायान वाले भाग में 3 चैत्य हॉल और 11 विहार है।
Tags : धर्म
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ajanta Ki Gufayein Bharat Ke Kaunse Rajya Me Hain