अकाल तख्त का निर्माण किसने करवाया?

Who built the Akal Takht?

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

Answer : गुरु हरगोविंद ने

अकाल तख्त का निर्माण गुरु हरगोविंद ने करवाया। सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त की स्थापना की थी तथा उन्होंने सिखों को एक लड़ाकू जाति में बदला उन्होंने अमृतसर की रक्षा हेतु लौहगढ़ किले का निर्माण भी कराया था। अकाल तख्त (पंजाबी भाषा का शब्द, अर्थात् कालातीत का सिंहासन), सिक्‍ख समुदाय की धार्मिक सत्‍ता का प्रमुख केंद्र है। अकाल तख्‍त अमृतसर शहर, सिक्‍खों के प्रमुख पूजा स्‍थल हरिमंदिर या स्‍वर्णमंदिर के सामने स्‍थित है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akal Takht Ka Nirman Kisne Karvaya