आकांक्षी जिले Aspirational Districts क्या है?

(A) जिलों में शिक्षा का विकास
(B) जिलों में स्वास्थ्य एवं पोषण का विकास
(C) सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों का विकास
(D) जिलों में कृषि का विकास

Answer : सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों का विकास

Explanation : आकांक्षी जिले Aspirational Districts का मतलब सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों की पहचान कर उनके समग्र (Overall) विकास में सहायता करना है। जीवन की गुणवत्ता देश में मौजूद विभिन्न अंतर-राज्यीय (Inter-State) और अंतर-जिला (Inter-District) विविधताओं पर निर्भर करती है। इसी भेदभाव को दूर करने के लिये केंद्र सरकार ने 5 जनवरी, 2018 को आकांक्षी जिला कार्यक्रम (Aspirational Districts Programme-ADP) जारी किया था। इसके लिए इन जिलों में पांच प्रमुख विषयों पर कार्य किया जायेगा– जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण (Health and Nutrition), शिक्षा (Education), कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास (Skill Development), बुनियादी आधारभूत ढांचे (Infrastructure) शामिल है। इस योजना की सहायता से पिछड़े जिलों में विकास के इन सूचकों को राष्ट्रीय स्तर के बराबर लाने का प्रयास किया जायेगा। आकांक्षी जिलों के तहत देश के 115 जिलों को शामिल किया गया है। राज्य इस कार्यक्रम के प्रमुख परिचालक होते हैं और केंद्र की ओर से नीति आयोग द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई मंत्रालय भी योजना के कार्यान्वयन में योगदान दे रहे हैं।
Tags : आकांक्षी जिले
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akanshi Jila Kya Hai