अकबर ने किसे जरी कलम की उपाधि प्रदान की?
(A) मोहम्मद हुसैन
(B) मुकम्मल खां
(C) अब्दुस्समद
(D) मीर सैयद अली
Explanation : सम्राट अकबर ने अपने दरबार के प्रसिद्ध ग्रंथकर्ता मुहम्मद हुसैन को जरी कलम की उपाधि प्रदान की थी। हुमायुं ने फारस एवं अफगानिस्तान के अपने निर्वासन के दौरान मुगल चित्रकला की नींव रखी। फारस में ही हुमायूं की मुलाकात दो महानतम चित्रकारों मीर सैयद अली तथा अब्दुस्समद से हुई। अब्दुस्समद की कृतियों का संकलन जहांगीर की ‘गुलशन चित्रावली’ में किया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams