आखा तीज कौन से महीने में आती है?

(A) जनवरी-फरवरी माह
(B) फरवरी-मार्च माह
(C) अप्रैल-मई माह
(D) जून-जुलाई माह

Answer : अप्रैल-मई महीने में

Explanation : आखा तीज अप्रैल-मई के महीने में आती है। साल 2023 में यह 22 अप्रैल दिन शनिवार को पड़ेगी। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को 'अक्षय तृतीया' या 'आखातीज' कहते हैं। 'अक्षय' का शाब्दिक अर्थ है- जिसका कभी नाश (क्षय) न हो अथवा जो स्थायी रहे। स्थायी वही रह सकता है जो सदा शाश्वत है। इस पृथ्वी पर सत्य केवल परमात्मा है जो अक्षय, अखंड और सर्वव्यापक है यानी अक्षय तृतीया तिथि ईश्वर की तिथि है। इसी दिन नर-नारायण, परशुराम और हयग्रीव का अवतार हुआ था इसलिए इनकी जयंतियां भी अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। अक्षय तृतीया में 42 घटी और 21 पल होते हैं। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। नवीन वस्त्र, आभूषण आदि धारण करने और नई संस्था, समाज आदि की स्थापना या उदघाटन का कार्य श्रेष्ठ माना जाता है।

अगामी सालों में अक्षय तृतीया–
अक्षय तृतीया 2024 : शुक्रवार, 10 मई 2024
अक्षय तृतीया 2025 : बुधवार, 30 अप्रैल 2025
अक्षय तृतीया 2026 : रविवार, 19 अप्रैल 2026
अक्षय तृतीया 2027 : रविवार, 9 मई 2027
अक्षय तृतीया 2028 : गुरुवार, 27 अप्रैल 2028
अक्षय तृतीया 2029 : बुधवार, 16 मई 2029
अक्षय तृतीया 2030 : रविवार, 5 मई 2030
अक्षय तृतीया 2031 : गुरुवार, 24 अप्रैल 2031
अक्षय तृतीया 2032 : बुधवार, 12 मई 2032
Related Questions
Web Title : Akha Teej Kon Se Mahine Mein Aati Hai