अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ?

(A) उदयपुर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) बंबई

Answer : बंबई

Explanation : अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन बंबई में हुआ था। 1927 मैं अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषदका गठन किया गया अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का गठन देसी रियासतों के कार्यकर्ताओंने मिलकर किया था कांग्रेस का समर्थन मिल जाने के बाद इसकी शाखाएँ स्थापित की जाने लगी, अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की स्थापना के बाद राजस्थान में सक्रिय राजनीति का काल प्रारंभ हुआ। अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के प्रथम अध्यक्ष बाबा रामचंद्र राव थे और श्री विजय पथिक को उपाध्यक्ष बनाया गया श्रीराम नारायण चौधरी राजपूताना और मध्य भारत के प्रांतीय सचिव बनाए गए देशी राज्य लोक परिषद् का मुख्यालय मुंबई में रखा गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akhil Bhartiya Desi Rajya Lok Parishad Ka Pratham Adhiveshan Kaha Hua