अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1920 में
(B) 1922 में
(C) 1925 में
(D) 1926 में

Answer : 1920 में

Explanation : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना 1920 में हुई थी। लाला लाजपत राय इसके पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने। उनके समर्थन की वजह से 1926 में ट्रेड यूनियन एक्ट पारित किया गया। एटक (AITUC-All India Trade Union Congress) ने देश के मजदूर आंदोलन के साथ स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन पर भी अमिट छाप छोड़ी। जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, देशबंधु चित्तरंजन दास, दीनबंधु एंड्रयूज, वीवी गिरी और श्रीपाद अमृत डांगे जैसे नेता एटक के अध्यक्ष बने। वर्ष 1927 में पहली बार एटक ने मई दिवस मनाने का आवाहन किया। आजाद भारत में मजदूरों के योगदान की पहचान करते हुए उनकी मांगों एवं प्रस्तावों को संविधान में सम्मिलित कर उन्हें पहचान दी गई।
Related Questions
Web Title : Akhil Bhartiya Trade Union Federation Ki Sthapna Kab Hui