अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति की मृत्यु मंगोलों के लड़ते हुए हुई?
(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अलप खां
(D) उलगू खां
Explanation : 1297–98 ई. में मंगोल सेना ने अपने नेता कादर के नेतृत्व में पंजाब व लाहौर पर आक्रमण किया। जालंधर के निकट इन आक्रमणकारियों को सुतान की सेना ने परास्त किया। इस सेना का नेतृत्व जपफर खां एवं उलूग खां ने किया। मंगोलों का दूसरा आक्रमण सलदी के नेतृत्व में 1298 ई. मेें सेहवान पर हुआ। जपफर खां ने इस आक्रमण को सपफलतापूर्वक असपफल कर दिया। 1299 ई. में कुतलुग ख्वाजा के नेतृत्व में मंगोल सेना के आक्रमण को जफर खां ने पुन: असफल कर दिया। 1303 ई. में मंगोल सेना का चौथा आक्रमण तार्गी के नेतृत्व में हुआ। लगभग 2 माह तक सीरी के किले को घेरे रहने के बाद इसे सपफलता न मिलने पर दिली के समीप के क्षेत्रों में लूटपाट कर तार्गी वापस चला गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams