अलबरूनी किसके साथ भारत आया :

(A) गजनी के महमूद के साथ
(B) मुहम्मद गोरी के साथ
(C) बाबर के साथ
(D) उपर्युक्त में से किसी के साथ नहीं

Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2015]

Answer : गजनी के महमूद के साथ

अल्बरुनी गजनी के महमूद गजनवी के साथ भारत आया। यह एक फारसी विद्वान, लेखक, धर्मज्ञ था इसकी प्रसिद्ध रचनाएं है-किताब-उल-हिन्द, तहकीक-ए-हिन्द। इसके अतिरिक्त महमूद गजनवी के दरबार में फिरदौसी एवं उतबी आदि विद्वान थे। ध्यातव्य है कि महमूद गजनवी ने 1009 ई. से 1027 ई. तक भारत पर 17 बार आक्रमण किया। महमूद के दरबारी इतिहासकार उत्बी ने उसके आक्रमणों को जिहाद माना है। जिसका मूल उद्देश्य इस्लाम का प्रसार और बुतपरश्ती (मूर्ति पूजा) को समाप्त करना था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Alberuni Kiske Sath Bharat Aaya Tha