अलियाबेट द्वीप किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

Answer : नर्मदा

Explanation : अलियाबेट द्वीप नर्मदा नदी के मुहाने पर स्थित हैं। नर्मदा तथा ताप्ती नदियों के मुहाने के समीप बालू मिट्टी एवं जलोढ़ से बने खदियाबेट तथा अलियाबेट द्वीप प्रमुख हैं। जिन्हें गुजरात सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से गोआ की तरह पर्यटन हेतु विकसित कर रही है। भारत के अधिकार क्षेत्र में कुल 247 द्वीप हैं जिनमें से 204 द्वीप बंगाल की खाड़ी में ही स्थित हैं। बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप तृतीयक युग की पर्वतमाला के बढ़े हुए भाग के रूप में अवस्थित है जबकि अरब सागर में स्थित द्वीपों की संरचना में प्रवालों अथवा प्राचीन दृढ़ भूखंडों के अवशेष पाये जाते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aliabet Dweep Kis Nadi Ke Muhane Par Sthit Hai