ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?

(A) सर सैयद अहमद खां
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगाखां
(D) नवाब सलीमुल्लाह खान

Answer : नवाब सलीमुल्लाह खान (Nawab Salimullah Khan)

ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना नवाब सलीमुल्लाह खान (Nawab Salimullah Khan) ने की थी। एच.एच. आगा खां के नेतृत्व में मुसलमानों का एक हल वायसराय लार्ड मिन्टो से 1 अक्टूबर, 1906 को शिमला में मिला। इस प्रतिनिधि मण्डल ने वायसराय से अनुरोध किया कि प्रान्तीय, केन्द्रीय व स्थानीय निर्वाचन हेतु पृथक् साम्प्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था, मुसलमानों के लिए की जाय। मिण्टो ने इनकी मांगों का पूर्ण समर्थन किया, जिसके फलस्वरूप मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में 30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में 'मुस्लिम लीग' की स्थापना की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : All India Muslim League Ki Sthapana Kisne Ki Thi