अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जिसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?

(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अल्पखां
(D) उलगूखां

Answer : जफर खां (Zafar Khan)

अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में जफर खां (Zafar Khan) की मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई। 1297-98 ई. में मंगोल सेना ने अपने नेता कादर के नेतृत्व में पंजाब व लाहौर पर आक्रमण किया। जालन्धर के निकट इन आक्रमणकारियों को सुल्तान की सेना ने परास्त किया। इस सेना का नेतृत्व जफर खां एवं उलूग खां ने किया। मंगोलों का दूसरा आक्रमण सलदी के नेतृत्व में 1298 ई. में सेहवान पर हुआ। जफर खां ने इस आक्रमण को सफलतापूर्वक असफल कर दिया। 1299 ई. में कुतलुग ख्वाजा के नेतृत्व में मंगोल सेना के आक्रमण को जफर खां ने पुन: असफल कर दिया। 1303 ई. में मंगोल सेना का चौथा आक्रमण तार्गी के नेतृत्व में हुआ। लगभग 2 माह तक सीरी के किले को घेरे रहने के बाद इसे सफलता न मिलने पर दिल्ली के समीप के क्षेत्रों में लूटपाट कर तागीं वापस चला गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Allauddin Khilji