एलुमिनियम के अयस्क के नाम क्या-क्या है?

(A) बॉक्साइट
(B) क्रायोलाइट
(C) काओलिनाइट
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : एलुमिनियम के अयस्क के नाम हैं– बॉक्साइट AI2O3:2H2O; क्रायोलाइट Na3AIF6; काओलिनाइट AI2(OH)4Si2O5; फेल्सपार KAISi3O8; कोरण्डम AI2O3; अभ्रक K2O : 3AI2O3 : 6SiO2 : 2H2O और डायस्पोर AI2O3 : H2O। वे खनिज जिनसे धातु व्यापारिक रूप से निष्कर्षित की जाती है, अयस्क (Ores) कहलाते हैं। इस प्रकार सभी अयस्क खनिज हैं, परन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं होते हैं।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aluminium Ke Ayask Ke Naam