अमर नायक प्रणाली क्या थी?

(A) एक प्रमुख राजनीतिक नवाचार
(B) शहीद सैनिक सम्मान
(C) किले बंदी योजना
(D) सैन्य सुरक्षा

Answer : एक प्रमुख राजनीतिक नवाचार

Explanation : अमर-नायक विजयनगर साम्राज्य का एक प्रमुख राजनीतिक नवाचार था। अमर नायक सैन्य कमांडर थे, जिन्हें 'राय' द्वारा शासित क्षेत्र प्रदान किए जाते थे। विजयनगर के शासक स्वयं को 'राय' कहा करते थे। अमर-नायक प्राप्त क्षेत्र में किसानों, शिल्पकारों और व्यापारियों से कर एवं अन्य बकाया राशि एकत्रित करते थे। राजस्व का एक भाग वे निजी उपयोग और घोड़ों एवं हाथियों की एक निर्धारित टुकड़ी को बनाए रखने के लिए अपने पास रखते थे। अमर-नायक राजा को वार्षिक रूप से भेंट भेजते थे और राजा के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने हेतु उपहारों के साथ दरबार में उपस्थित होते थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amar Nayak Pranali Kya Thi