अमेरिका का रक्षा बजट कितना है 2022

(A) 570 अरब डालर
(B) 777 अरब डालर
(C) 800 अरब डालर
(D) 1000 अरब डालर

Answer : 777 अरब डालर

Explanation : अमेरिका का रक्षा बजट 777 अरब डालर है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 777.7 अरब डालर (58.12 खरब रुपये) के विशाल रक्षा बजट पर 29 दिसंबर 2021 को दस्तखत किये थे। जिसे अमेरिकी कांग्रेस में मंजूरी मिल चुकी है। नेशनल डिफेंस आथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) को मिली मंजूरी में सैन्य अफसरों का 2.7 प्रतिशत वेतन बढ़ाया जाना भी शामिल है। चीन से मुकाबले के लिए अमेरिका ने पिछली ट्रंप सरकार से भी ज्यादा (740 अरब डालर) रक्षा बजट मंजूर किया है। डेमोक्रैट और रिपब्लिकन ने सैनिकों को कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सैन्य खर्चो में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करना स्वीकार किया है। बाइडन ने अमेरिकी कांग्रेस में बयान दिया कि इस अधिनियम से अमेरिकी सैन्य अफसरों और उनके स्वजन को इस बजट से अमेरिकी रक्षा सहयोग हासिल होगा। अमेरिका ने चीन और रूस से अपनी सैन्य क्षमता का संतुलन बनाए रखने के लिए करीब 25 अरब डालर का इजाफा किया था।
Tags : अमेरिका
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : America Ka Raksha Budget Kitna Hai