अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन है?
Who is the US National Security Advisor?
(A) मिशेल टी फ्लाइन
(B) माइक पोंपियो
(C) रॉबर्ट ओब्रियन
(D) जॉन बोल्टन
Answer : रॉबर्ट ओब्रियन (Robert O' Brien)
Explanation : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रियन है। अमरिकी विदेश विभाग में बंधक मामलों (Hostage affairs) में प्रमुख वार्ताकार रहे रॉबर्ट ओब्रियन (Robert O' Brien) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार (National Security Advisor NSA) सिंतबर 2019 में नियुक्त किया है, इस पद पर जॉन बोल्टन, जिनसे सितंबर 2019 में त्यागपत्र ले लिया गया था, का स्थान उन्होंने लिया है।
53 वर्षीय रॉबर्ट ओब्रियन ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया जाने वाले चौथे व्यक्ति हैं, जनवरी 2017 में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के पश्चात् मिशेल टी फ्लाइन (Michel T. Flynn) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया था, किंतु एक माह के भीतर ही एच आर मैकमास्टर (H R McMaster) की नियुक्ति उनके स्थान पर की गई थी, मैकमास्टर अप्रैल 2018 तक इस पद पर रहे तथा अप्रैल 2018 में उन्हें हटाकर जॉन आर. बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था, बोल्टन के स्थान पर रॉबर्ट ओब्रियन की नियुक्ति अब सिंतबर, 2019 में इस पद पर की गई है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अमेरिका, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams