अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?

(A) फिरोज तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer : अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji)

अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji) सुल्तान का दरबारी कवि था। उसने अलाउद्दीन के आदेश पर ही 'खजाइन-अल-फुतूह' की रचना की थी। ख़ुसरो कवि के साथ ही एक शायर, गायक और संगीतकार भी थे। उनका परिवार कई पीढ़ियों से राजदरबार से सम्बंधित था। स्वयं अमीर खुसरो ने आठ सुल्तानों का शासन देखा था। अमीर खुसरो प्रथम मुस्लिम कवि थे जिन्होंने हिंदी शब्दों का खुलकर प्रयोग किया है। वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदी, हिन्दवी और फारसी में एक साथ लिखा। उन्हे खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amir Khusro Kis Sultan Ke Darbari Kavi Tha