अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

(A) बृजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

Answer : खड़ी बोली

Explanation : अमीर खुसरो ने खड़ी बोली के विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई थी। अमीर खुसरो का प्रारम्भिक नाम अबुल हसन था। ये फारसी के श्रेष्ठतम कवि, भाषा शास्वी, गायक-विद्वान, इतिहासकार और खड़ी बोली हिंदी को प्रारंभ करने वाले थे और साथ-साथ वे राजमन्त्री और युद्धकला के ज्ञाता भी थे। इन्होंने दक्षिण के प्रसिद्ध संगीतज्ञ गोपाल नायक को प्रतियोगिता में परास्त किया था। इन्हें तूती-ए-हिन्द की उपाधि दी गयी थी। ये दिल्ली के शासकों बलबन, कैकुबाद, जलालुद्दीन खिलजी, अलाउद्दीन खिलजी, कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी नासिरुद्दीन खुसरवशाह और मुहम्मद-बिन-तुगलक के दरबार में रहा। एक बार यह ग्यासुद्दीन के साथ ये बंगाल की यात्रा पर गए। इसी समय मार्ग में इनको अपने गुरु शेख निजामुद्दीन चिश्ती के निधन का समाचार मिला। इस दु:खद समाचार से खुसरो को बहुत आघात लगा और वे तुरंत दिल्ली लौट आए। इस घटना के बाद खुसरो उदास एवं दुःखी रहने लगे इस घटना के 6 मास बाद 72 वर्ष की आयु में इनका देहांत हो गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amir Khusro Ne Kiske Vikash Me Agragami Ki Bhumika Nibhai