अमित शाह जेल कब गए थे?

(A) 15 जून 2010
(B) 25 जुलाई 2010
(C) 10 जुलाई 2010
(D) 17 मई 2011

Amit Shah

Answer : 25 जुलाई 2010

Explanation : अमित शाह जेल 25 जुलाई 2010 को गए थे। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान जब पी. चिदंबरम देश के गृह मंत्री थे, उस वक्त नवंबर 2005 में अंजाम दिए गए सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामला चरम पर था और इसी मामले में अमित शाह पर कार्रवाई की गई थी। शाह पर सोहराबुद्दीन की पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की हत्या की साजिश का भी आरोप था। 25 जुलाई 2010 को सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार भी किया था और जेल में डाल दिया था। 2010 में गिरफ्तार होने के बाद अमित शाह को गुजरात से बाहर भेजा गया था और 2012 में वापस लौटने पर शाह ने एक शेर बोला था जो इस तरह है- મારી ઓટ જોઈ કોઈ કિનારે ઘર ન બાંધે, હું સમંદર છું, પાછો આવીશ। इसका मतलब होता है मेरा पानी उतरते देख, किनारे पर घर मत बना लेना मैं समुन्दर हूँ, लौट कर जरूर आऊंगा। गिरफ्तारी के करीब नब्बे दिन सलाखों के पीछे बिताने के बाद शाह सुबह 10 बजे जेल से रिहा कर दिये गए। इस केस में राम जेठमलानी शाह के, जबकि तुलसी सीबीआई के वकील थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amit Shah Jel Kab Gae The