अमिताभ बच्चन की संपत्ति कितनी है?
How much is Amitabh Bachchan net worth
(A) 5 अरब रुपये
(B) 10 अरब रुपये
(C) 12 अरब रुपये
(D) 15 अरब रुपये
Correct Answer : 10 अरब रुपये
Explanation : अमिताभ बच्चन की संपत्ति 10 अरब रुपये से ज्यादा है। राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्यारा चुनाव आयोग में जमा किये शपथपत्र के अनुसार जया और अमिताभ के पास कुल 10.01 अरब रुपये की चल अचल संपत्ति है। वर्ष 2012 में इनके पास कुल 500 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो 2018 में बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए हो गई है। अमिताभ और जया के दुनिया के कई देशों लंदन, दुबई, पेरिस आदि में 19 से अधिक बैंक अकाउंट हैं। इन खातों में 6.84 करोड़ रुपए जमा हैं। अमिताभ बच्चन के 15 बैंक खातों में 47.47 करोड़ रुपए से ज्यादा का फिक्स डिपॉजिट और पैसा जमा है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : amitabh bachchan ki sampatti kitni hai
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Leave a Reply