अम्लीय वर्षा में कौन से अम्ल होते हैं?

(A) एसीटिक अम्ल व फ़ास्फोरिक एसिड
(B) एसीटिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड तथा एसीटिक एसिड

Answer : नाइट्रिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड

Explanation : अम्लीय वर्षा में नाइट्रिक अम्ल व सल्फ्यूरिक एसिड होते हैं। अम्लीय वर्षा (Acid rain), प्राकृतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि पृथ्वी के वायुमंडल में सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल और सल्फ्यूरिक अम्ल बन जाता है। अम्लवर्षा में अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं : SO2 और NO2, ये प्रदूषक प्रारंभिक रूप से कारखानों की चिमनियों, बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है
Related Questions
Web Title : Amliya Varsha Mein Kaun Se Amal Hote Hain