रक्ताल्पता आमतौर पर किन महिलाओं में देखी जाती है?
(A) बच्चों वाली
(B) एक से अधिक बच्चों वाली
(C) निम्न आय वर्ग
(D) अन्य विकल्पों में से सभी
Explanation : रक्ताल्पता (Anaemia) आमतौर पर निम्न आय वर्ग (lower Income Group) की महिलाओं में पाया जाता है। उचित खान-पान की व्यवस्था नहीं होने के कारण शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से यह रोग होता है। लाल रूधिराणुओं का व्यापक विनाश या धीमा निर्माण इसका प्रमुख कारण है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams