अंगद किसका अवतार है?

(A) इंद्र
(B) बृहस्पति
(C) वरुण
(D) विष्णु

Answer : बृहस्पति

Explanation : अंगद बृहस्पति का अवतार है। हिंदू ग्रंथों के अनुसार बृहस्पति के अंग से उत्पंन होने के कारण वह बड़ा सभा-चतर था। जिसका परिचय उसने रावण की सभा में दिया। सीता की खोज में वानरों का दल अंगद के नेतृत्व में ही गया था। राम-रावण युद्ध में अंगद ने इंद्रजीत, कुंभकर्ण आदि से मोर्चा लिया। अंगद राम-रावण युद्ध में राम पक्ष का एक प्रमुख नायक था। राम-रावण युद्ध में अंगद ने इंद्रजीत, कुंभकर्ण आदि से मोर्चा लिया और सीता की खोज में अंगद के नेतृत्व में ही वानरों का दल गया था। तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' में रावण की सभा में अंगद के पैर टेकने का बड़ा रोचक वर्णन किया है। जिसके आधार पर 'अंगद का पांव' मुहावरा ही चल पड़ा। केशवदास ने 'रामचंद्रिका' में अंगद की कूटनीति को चित्रित किया है। सुग्रीव के बाद अंगद किष्किंधा का राजा बना।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Angad Kiska Avatar Hai