अंगिरा ऋषि किसके पुत्र थे?

(A) शंकर
(B) ब्रह्मा
(C) अग्नि
(D) विष्णु

Answer : ब्रह्मा

Explanation : अंगिरा ऋषि ब्रह्मा के ज्येष्ठ-पुत्र थे। स्वयंभू ब्रह्मा के सात मानस पुत्र हुये जिन्हें आदि युग के सप्तषि भी कहा जाता है। इनके नाम मरिचि, अत्रि, अंगिरा, पुलस्त्य, पुलह, क़तु तथा वशिष्ठ हैं। स्वायंभुव मन्वंतर में अंगिरा को ब्रह्मा के सिर से उत्पन्न बताया गया है। दक्ष प्रजापति ने अपनी पुत्री स्मृति का इनसे विवाह किया था। वैवस्वत मन्वंतर में ये शंकर के वरदान से उत्पन्न हुए और अग्नि ने अपने पुत्र के समान इनका पालन-पोषण किया। चाक्षुष मन्वंतर में दक्ष प्रजापति की कन्याएं सती और स्वधा इनकी पत्नियां थीं। भागवत में स्यमंतक मणि की चोरी के प्रसंग में इनके श्रीकृष्ण से मिलने का भी उल्लेख आया है। शर-शैया पर पड़े भीष्म पितामह के दर्शनों के लिए ये भी अपने शिष्यों के साथ गए थे। स्मृतिकारों ने अंगिरस के धर्मशास्त्र का उल्लेख किया है। महाभारत में भी 'अंगिरसी स्मृति' का उल्लेख मिलता है।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Angira Rishi Kiske Putra The