अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला पहला मुगल बादशाह कौन था?

(A) शाहआलम
(B) अकबर द्वितीय
(C) अहमदशाह
(D) आलमगीर द्वितीय

Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

Answer : शाहआलम

Explanation : अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला पहला मुगल बादशाह शाह आलम था। शाह आलम द्वितीय या अली गौहर भारत का मुग़ल सम्राट था, जिसके काल में 1803 को इसका राज्य कंपनी शासन के अधीन आ गया और ये मात्र पेंशनयाफ्ता कठपतली बनकर रह गया। 1806 में इसकी मृत्यु हुई। 1759 में अपने पिता आलमगीर द्वितीय की हत्या करवा दी जाने के कारण वह मुगल राजधानी दिल्ली को छोड़कर पटना की ओर भाग गया। 1760 से लेकर 1806 तक इनका शासन काल रहा। 1771 में मराठा सरदार महादजी शिंदे की सहायता से इसने वापस दिल्ली की गद्दी को प्राप्त किया और महादाजी से प्रसन्न होकर उसे अमीरुल उमरा और वकील-उल मुतल्लक की उपाधि प्रदान की। 1764 में अवध के नवाब बंगाल के नवाब और इसी मुगल सम्राट की सेनाओं ने बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई भी लड़ी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Angrejo Ka Pensioner Banne Vala Pehla Mughal Badshah Kaun Tha