अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) सिक्खों ने
(B) राजपूतों ने
(C) मराठों ने
(D) मुगलों ने
Explanation : भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध मराठों ने किया था। परंतु पानीपत के तृतीय युद्ध के पश्चात् भारत में मराठों की श्रेष्ठता समाप्त हो गई और अंग्रेजों के पैर मजबूती से जम गए। वेलेजली ने वर्ष 1802 में पेशवा को बसीन की सहायक संधि करने के लिए बाध्य किया और 1818 में लॉर्ड हेस्टिंस ने मराठों की रही सही शक्ति को समाप्त कर भारत में ब्रिटिश सर्वोच्चता की स्थापना की।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams