अंग्रेजों के खिलाफ वेल्लोर का विद्रोह कब हुआ?

(A) 1806
(B) 1812
(C) 1813
(D) 1800

Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

Answer : 10 जुलाई, 1806 को

Explanation : अंग्रेजों के खिलाफ वेल्लोर का विद्रोह 10 जुलाई, 1806 को हुआ। तमिलनाडु के वेल्लोर किले में हुई सैनिकों की बग़ावत 'वेल्लोर विद्रोह' कहलाती है जिसमें लगभग 200 अंग्रेजों को मारा गया। वेल्लोर विद्रोह चला तो सिर्फ एक दिन था, लेकिन भीषण मारकाट के बाद ख़त्म हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत सिपाहियों के लिए नया ड्रेस कोड ले के आई। ये ड्रेस कोड ही बवाल की वजह बना। इसके तहत हिंदू सैनिकों को तिलक लगाने की मनाही कर दी गई। मुसलमान सैनिकों को दाढ़ी कटवाने का हुक्म दिया गया। इतना ही नहीं, सैनिकों को एक गोल हैट पहनना अनिवार्य कर दिया गया। ये हैट, उस हैट जैसा लगता था जिसे यूरोपियन लोग और कन्वर्ट कर गए हिंदुस्तानी ईसाई लोग पहनते थे। जिससे सिपाही काफी असंतुष्ट थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Angrejo Ke Khilaf Vellore Ka Vidroh Kab Hua