अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया?

(A) 1869
(B) 1865
(C) 1879
(D) 1889

Question Asked : RPSC Exam

Answer : 1869

अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता वर्ष 1869 में किया। भारत की दूसरी सबसे बड़ी व राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील सांभर झील जयपुर में हैं। सांभर राज्य का सबसे बड़ा नमक उत्पादन केंद्र एवं एशिया का सबसे बड़ा अंत स्थलीय नमक उत्पादन केंद्र है। सनद रहे कि भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील उड़ीसा में है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Angrejo Ne Sambhar Jheel Ke Lie Namak Samjhota Kab Kiya