अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था?

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

Answer : जयपुर

Explanation : अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य जयपुर था। दिये गये विकल्प के अनुसार यही उत्तर सही है। लेकिन बता दे कि 15 नवंबर, 1817 को करौली राज्य के शासक हरवक्षपाल सिंह ने अंग्रेजों से संधि की, यह राजस्थान का प्रथम राज्य था, जिसने अंग्रेजों से संधि की। तत्पश्चात् 26 दिसंबर, 1817 को कोटा के शासक उम्मेद सिंह ने तथा 6 जनवरी, 1818 को जोधपुर के शासक महाराजा मानसिंह ने अंग्रेजों से संधि की। वेलेजली के उत्तराधिकारी जार्ज बार्लों ने भरतपुर एवं अलवर के साथ हुई संधियों को छोड़कर शेष राज्यों के साथ हुई संधियों को रद्द कर दिया।
Tags : राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Angrejo Se Sandhi Karne Wala Rajasthan Ka Pratham Rajya Tha