एनीमेशन स्कोप इन इंडिया हिंदी में

Answer : अनेक अवसर मौजूद है

Explanation : एनीमेशन (Animation) में करियर के ​लिए दो तरह के कोर्स होते है–पहला डिप्लोमा कोर्स और दूसरा डिग्री कोर्स। एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल होती है, जबकि डिग्री कोर्स की अवधि तीन साल होती है। युवाओं को तेजी से आकर्षित कर रहा एनिमेशन का क्षेत्र रचनात्मकता पर आधारित है, जो ललित कला, स्केचिंग आदि पर निर्भर करता है। घंटों एक ही प्रोजेक्ट पर लगातार काम करने तथा कछ नया गढ़ने की लालसा इस क्षेत्र में सफल बना सकती है। टीवी, पत्रिका, अखबार, होर्डिंग, कंप्यूटर आदि सभी मल्टीमीडिया के सहारे चल रहे हैं। इसी से सबंधित एनिमेशन भी विकास कर रहा है। भारत में एनिमेशन का बड़ा बाजार स्थापित हो चुका है। आने वाले वर्षों में करीब 70 फीसदी जॉब मल्टीमीडिया से होंगे. इसलिए छात्रों को अपनी पढ़ाई के दौरान ही प्रायोगिक ज्ञान को आत्मसात करना होगा।

एनीमेशन स्कोप इन इंडिया (Animation scope in India) : क्लीनअप आर्टिस्ट, जूनियर आर्टिस्ट, असिस्टेंट एनिमेटर, कैरेक्टर डिजाइनर, बैकग्राउंड आर्टिस्ट, स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट, विजुअलाइजर, 2डी व 3डी डिजिटल एनिमेटर, वीडियो एडिटर, कैरेक्टर डिजाइनर, गेम प्रोग्रामर, एनिमेशन डायरेक्टर के रूप में आपको अनेक अवसर मौजूद है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Animation Scope In India