एनिमेटर की सैलरी कितनी होती है?

Answer : 40-45 हजार प्रतिमाह

Explanation : एनिमेटर की सैलरी का आधार अधिकांश एनिमेटरों को ग्रेड, जैसे पी1, पी-2, पी-3, पी-4 और पी-5 के आधार पर वेतन मिलता है। इनमें नए आने वाले युवाओं को पी-5 ग्रेड का एनिमेटर माना जाता है। इस स्तर पर उन्हें 12-15 हजार रुपये/माह वेतन मिलता है। दो साल का अनुभव होने पर वह टीम लीडर तथा पांच साल का अनुभव होने के पश्चात सुपरवाइजर बन जाता है। टीम लीडर के रूप में उसे 20-25 हजार जबकि सुपरवाइजर के रूप में 40-45 हजार प्रतिमाह मिलते है। फ्रीलांसिंग अथवा प्रोजेक्ट के रूप में काम करने पर आमदनी की कोई सीमा नहीं होती है। एनिमेटर में करियर बनाने के बाद आप क्लीनअप आर्टिस्ट, जूनियर आर्टिस्ट, असिस्टेंट एनिमेटर, कैरेक्टर डिजाइनर, बैकग्राउंड आर्टिस्ट, स्टोरी बोर्ड आर्टिस्ट, विजुअलाइजर, 2डी व 3डी डिजिटल एनिमेटर, वीडियो एडिटर, कैरेक्टर डिजाइनर, गेम प्रोग्रामर, एनिमेशन डायरेक्टर बन सकते है।
Related Questions
Web Title : Animator Salary In India