अन्ना हजारे का पूरा नाम क्या है?

What is the real name of Anna Hazare

(A) बाबूराव हज़ारे
(B) किसन बापट बाबूराव हज़ारे
(C) किसन अन्ना हजारे
(D) बाबूराव बापट हज़ारे

Answer : किसन बापट बाबूराव हज़ारे

अन्ना हजारे का पूरा नाम किसन बापट बाबूराव हज़ारे है। अन्ना का जन्म 15 जून, 1938 को महाराष्ट्र के भिंगारी गांव के एक किसान परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम बाबूराव हज़ारे और मां का नाम लक्ष्मीबाई हजारे है। अन्ना के छह भाई हैं। अन्ना का बचपन बहुत ग़रीबी में गुज़रा। वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद सरकार की युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील पर अन्ना 1963 में सेना की मराठा रेजीमेंट में बतौर ड्राइवर भर्ती हुए थे। बतादें 1990 में 'पद्मश्री' और 1992 में पद्मभूषण से सम्मानित अन्ना हज़ारे भारत के उन चंद नेताओं में से एक हैं, जो हमेशा सफेद खादी के कपड़े पहनते हैं और सिर पर गाँधी टोपी पहनते हैं।
Related Questions
Web Title : Anna Hazare Ka Pura Naam Kya Hai