एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) विन्सेंट स्मिथ
(B) जेम्स टॉड
(C) कर्नल जीबी मल्लसन
(D) फिलिप मेसन

Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2020

Answer : जेम्स टॉड

Explanation : एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान (Annals and Antiquities of Rajasthan) पुस्तक के लेखक जेम्स टॉड है। इनको राजस्थान के इतिहास-लेखन का पितामह माना जाता है। कर्नल जेम्स टॉड ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी तथा भारतविद थे। वह वर्ष 1817-18 में पश्चिमी राजपूत राज्यों के पाॅलिटिकल एजेंट बन कर उदयपुर आए थे। इन्होंने 5 वर्ष तक राजस्थान इतिहास पर काफी सामग्री इकठ्ठा की और वर्ष 1829 में इंग्लैंड जाकर 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान' और 'सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया' की रचना की। इस रचना में ही सर्वप्रथम 'राजस्थान' शब्द का प्रयोग हुआ। इन्हें 'घोड़े वाले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है। इस अंग्रेज इतिहासकार का निधन 53 वर्ष की उम्र में, 17 नवंबर 1835 को इंग्लैंड में हुई।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Annals And Antiquities Of Rajasthan