अंत: श्वसन की क्रिया कहां होती है?

(A) अंगों में
(B) अस्थ्यिों में
(C) ऊतकों में
(D) इनमें से सभी में

Answer : ऊतकों में

Explanation : अंत: श्वसन या कोशिकीय श्वसन सजीव कोशिकाओं या ऊतकों में भोजन के आक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा उत्पंन करने की क्रिेया को कहा जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें श्वसन की क्रिया आक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दोनों दशाओं में संपन्न होती है। यह एक जटिल जैव रासायनिक प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला होती है जिसको प्रमुख रूप से दो चरणों में बांटा जाता है। यथा-ग्लाइकोलाइसिस तथा क्रेब्स या सिट्रिक चक्र।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ant Shvsan Ki Kriya Kaha Hoti Hai