अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सर्वप्रथम कब मनाया गया?

(A) साल 2012 में
(B) साल 2011 में
(C) साल 2013 में
(D) साल 2015 में

Answer : साल 2012 में

Explanation : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सर्वप्रथम 11 अक्टूबर, 2012 में मनाया गया। उस समय इसका थीम था "बाल विवाह को समाप्त करना"। इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना तथा उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं कठिनाईयों की पहचान करना है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। साल 1995 में बीजिंग में, विभिन्न देशों ने महिलाओं पर विश्व सम्मेलन ( World Conference on Women) में सर्वसम्मति से न केवल महिलाओं बल्कि लड़कियों के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही प्रगतिशील ब्लूप्रिंट (most progressive blueprint)- Beijing Declaration and Platform for Action (बीजिंग घोषणा और प्लेटफार्म फॉर एक्शन) को अपनाया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर, 2011 को लड़कियों के अधिकारों और दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली अनोखी चुनौतियों को पहचानने के लिए 11 अक्टूबर को बालिका के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित करने के लिए संकल्प (Resolution) 66/170 को अपनाया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Balika Diwas Sarvapratham Kab Manaya Gaya