अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 सितंबर
(B) 14 अक्टूबर
(C) 1 अक्टूबर
(D) 17 अक्टूबर

Answer : 1 अक्टूबर

Explanation : अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह कॉफी प्रेमियों के लिए अपने प्यार को साझा करने के लिए एक अवसर है। इसे 1 अक्टूबर 2015 को पहली बार आधिकारिक रूप से मनाया गया था। अंतरराष्ट्रीय कॉफी डे कॉफी क्षेत्र की विविधता का उत्सव, गुणवत्ता और जुनून है। वही इस खुशबूदार फसल को सपोर्ट कर के हम उन किसानों को भी कही ना कही बढ़ावा देते है जिनकी जीविका इससे चलती है।

दुनिया भर के कई देश में साल में विभिन्न समय पर अपने स्वयं के राष्ट्रीय कॉफी दिवस का जश्न मनाया जाता है। उदाहरण के लिए अमरीका, अमरीका में कॉफी दिवस 29 सितम्बर को मनाया जाता है जिस से काफी लोग उलझन में रहते है की अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब हैं। अंतरराष्ट्रीय कॉफी डे एक तरह से दुनिया में कॉफी किसानों के बारे में सोच की उम्मीद है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Coffee Diwas Kab Manaya Jata Hai