अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इटली
(B) स्विट्जरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) फ्रांस

Answer : स्विट्जरलैंड

Explanation : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में स्थित है। अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) (International Olympic Committee (IOC) की स्थापना पियरे बैरोन डी कुबर्टिन द्वारा लुसाने के मॉन्ट-रीपोज ग्राम में 23 जून, 1894 को की गई थी। यूनानी व्यापारी देमित्रिस विकेलस इसके प्रथम अध्यक्ष बने थे। आईओसी दुनिया भर में आधुनिक ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च शासी निकाय है। आईओसी हर चार साल मे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल, शीतकालीन ओलम्पिक खेल और युवा ओलम्पिक खेल का आयोजन करता है। आईओसी द्वारा आयोजित पहला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 1896 में यूनान के एथेंस व पहला शीतकालीन ओलंपिक 1924 में फ्रांस के चेमोनिक्स में आयोजित किया था। 1992 तक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक दोनों एक ही वर्ष आयोजित किए जाते थे।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Olympic Committee Ka Mukhyalay Kahan Sthit Hai