अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में कितने सदस्य हैं?

(A) 100 सक्रिय सदस्य
(B) 102 सक्रिय सदस्य
(C) 110 सक्रिय सदस्य
(D) 112 सक्रिय सदस्य

Answer : 102 सक्रिय सदस्य, 44 मानद सदस्य, एक मानद अध्यक्ष

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में 102 सक्रिय सदस्य, 44 मानद सदस्य, एक मानद अध्यक्ष हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (Non-Governmental Organisation, NGO) है। जो हर चार साल मे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल, शीतकालीन ओलम्पिक खेल और युवा ओलम्पिक खेल का आयोजन करता है। इसका मुख्यालय लुसाने (स्विट्जरलैंड) में है। इसके कार्यकारी बोर्ड में एक अध्यक्ष तथा चार उपाध्यक्ष व दस अन्य सदस्य होते हैं। इसकी आधिकारिक भाषाएँ अंग्रेजी एवं फ्रेंच हैं। आईओसी की स्थापना पियरे डे कोबेर्टिन द्वारा 23 जून 1894 को की गई थी। 23 जून को प्रति वर्ष ओलिंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Olympic Samiti Mein Kitne Sadasya Hain