अंतरराष्ट्रीय सिलाई मशीन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मार्च
(B) 20 अगस्त
(C) 10 सितंबर
(D) 13 जून

Answer : 10 सितंबर

Explanation : अंतरराष्ट्रीय सिलाई मशीन दिवस 10 सितंबर को मनाया जाता है। जबकि राष्ट्रीय सिलाई मशीन दिवस हर साल 13 जून को मनाया जाता है। सबसे पहले लंदन में 1790 में थामस सेंट ने लकड़ी और पीतल से सिलाई मशीन का एक डिजाइन तैयार किया। 1830 में फ्रांस के एक टेलर थीमोनियर ने लकड़ी की एक और सिलाई मशीन बनाई। मशीन बनने से हाथ वाले कारीगरों ने थीमोनियर की मशीन को नष्ट कर दिया। 1832 में अमरीका के वाल्टर हंट ने सिलाई मशीन बनाई। 10 सितंबर 1846 को एलियास होव ने सफल व्यावहारिक सिलाई मशीन बना कर पेटेंट करावाया। इस वजह से प्रत्येक वर्ष सितंबर को सिलाई मशीन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। वर्तमान में 2000 से भी ज्यादा तरह की सिलाई मशीन अनेक कार्यों के लिए प्रयोग की जा रही हैं।
Tags : अंतराष्ट्रीय दिवस महत्वपूर्ण दिवस राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Silai Machine Diwas Kab Manaya Jata Hai