अंतर्राष्‍ट्रीय तटीय सफाई दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 18 सितंबर
(D) सितंबर के तीसरे शनिवार को

Answer : सितंबर के तीसरे शनिवार को

Explanation : अंतर्राष्‍ट्रीय तटीय सफाई दिवस सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (International Coastal Cleanup Day) 18 सितंबर को मनाया गया। इस साल की थीम "कचरा बिन में रखें, समुद्र में नहीं (Keep trash in the bin and not in the ocean)" थी। तटीय सफाई दिवस की स्थापना ओशन कंजरवेंसी (Ocean Conservancy) द्वारा की गई थी, जो एक ऐसा संगठन है जो समुद्र को हर साल आने वाली चुनौतियों से बचाने में मदद करता है। बता दे कि पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 1986 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य महासागरों, समुद्र तटों और समुद्र तटों पर कूड़े के संचय और नकारात्मक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Tatiya Safai Divas Kab Manaya Jata Hai