अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष कौन है?
(A) अनिल खन्ना
(B) लियांड्रो नेग्रे
(C) डेविड हैगेर्टी
(D) अकीला उरंकर
Answer : डेविड हैगेर्टी (David Haggerty)
Explanation : अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के अध्यक्ष डेविड हैगेर्टी है। अमरीका के डेविड हैगेर्टी (David Haggerty) चार वर्ष के लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के अध्यक्ष सितंबर, 2019 में निर्वाचित हुए हैं, इस पद के लिए 27 सितंबर, 2019 को लिस्बन में महासंघ की बैठक में संपन्न चुनाव में भारत के अनिल खन्ना को 259-93 के बड़े मतांतर से उन्होंने पराजित किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अध्यक्ष, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी, वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams