अनुपम खेर की पहली फिल्म कौन सी है?

What is the first film of Anupam Kher

(A) लम्हें
(B) आगमन
(C) दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
(D) विजय

Answer : आगमन (Aagaman)

अनुपम खेर की पहली फिल्म आगमन (Aagaman) है। अनुपम खेर ने वर्ष 1982 में 'आगमन' फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन वर्ष 1984 में आई 'सारांश' उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है। जिसमें उन्होंने एक 65 साल के आदमी का किरदार निभाना था। वर्ष 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' के लिये अनुपम खेर को फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला। इसके बाद पांच बार 'फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन' का खिताब जीतने में अनुपम कामयाब रहे। उसके बाद 'लम्हें (1991)', 'खेल (1992)', 'डर (1993)', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)', 'विजय (1988)' जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन कर अनुपम खैर ने वाकई इंडस्ट्री में अपनी एक ठोस जगह बना ली थी। अनुपम खेर वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अवार्डस अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा भी अनुपम खेर 2014 में 'पद्मश्री अवार्ड' और 2016 में 'पद्मभूषण अवार्ड' जैसे दो मुख्य अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anupam Kher Ki Pehli Film Kaun Si Hai