एपेक (APEC) का मुख्यालय कहां है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सिंगापुर
(C) न्यूजीलैंड
(D) कनाडा
Explanation : ऐपेक (APEC) का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है। एपेक की फुल फॉर्म हिंदी में है-एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग।
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) की स्थापना वर्ष 1989 में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉब हॉक की पहल पर हुई थी। वर्ष 2009 तक एपेक के सदस्य देशों की संख्या कुल 21 है। इसके प्रारंभिक सदस्य -संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया तथा थाइलैंड हैं। बाद में हांगकांग, चीन तथा ताइवान 1991 में, पापुआ न्यूगिनी एवं मैक्सिको 1993 में, चिली 1994 में, पेरू, वियतनाम तथा रूस 1998 में शामिल हुए। एपेक का प्रथम शिखर सम्मेलन नवंबर 1993 में सिएटल (संयुक्त राज्य अमेरिका) में हुआ था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, एपेक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams