एपेक (APEC) का पूरा नाम क्या है?
(A) सितंबर 1999
(B) मार्च 1996
(C) जून 1992
(D) दिसंबर 1997
Explanation : एपेक (APEC) का पूरा नाम 'एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग' (Asia-Pacific Economic Co-operation-APEC) है। एपेक की स्थापना नवंबर 1989 में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉब हॉक की पहल पर हुई थी। बॉब हॉक ने एपेक को 'विश्व स्तरीय मामलों में एशिया-प्रशांत की आवाज' (Voice for the Asia-Pacific in World Affairs) कहा था। 'यूरोपीय आर्थिक समुदाय' (EEC) तथा 'नाफ्टा' (NAFTA) के बाद एपेक विश्व के एक बड़े व्यापारिक गुट के रूप में उभरा है। वर्तमान में एपेक के कुल 21 सदस्य देश हैं। इसके प्रारंभिक सदस्य -संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, ब्रूनेई, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया तथा थाइलैंड हैं। बाद में हांगकांग, चीन तथा ताइवान 1991 में, पापुआ न्यूगिनी एवं मैक्सिको 1993 में, चिली 1994 में, पेरू, वियतनाम तथा रूस 1998 में शामिल हुए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, एपेक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams