एपेक (APEC) की स्थापना कब हुई?

(A) सितंबर 1988 में
(B) नवंबर, 1989 में
(C) अगस्त 1990 में
(D) दिसंबर 1991 में

Answer : नवंबर 1989 में

Explanation : एपेक (APEC) की स्थापना नवंबर 1989 में हुई। 1989 में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बॉब हॉक की पहल स्थापित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia Pacific Economic Co-Operation – APEC), यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) तथा नाफ्टा (NAFTA) के बाद विश्व के एक बड़े व्यापारिक गुट के रूप में उभरा है। सिंगापुर में इसके सचिवालय की स्थापना की गई। हिमालय से एंडीज (Andes) तक व न्यूजीलैंड से कनाडा तक विस्तृत क्षेत्र में फैले विश्व की बड़ी व विस्तारोन्मुख अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रमुख राष्ट्र इसके सदस्य हैं। एपेक राष्ट्रों की कुल संख्या विश्व जनसंख्या का लगभग 40% हैं। इन देशों का वैश्विक GDP में लगभग 57 प्रतिशत का ​एवं विश्व व्यापार में 47 प्रतिशत का योगदान है। इसकी स्थापना एशिया-प्रशांत देशों के मध्य क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, सहयोग, व्यापार तथा निवेश पर चर्चा करने के लिए किया गया है। इसका वार्षिक शिखर सम्मेलन सदस्य देशों में सम्पन्न होता हैं इसका प्रमुख लक्ष्य जिसे 'बोगोर लक्ष्य' कहा गया, एशिया-प्रशांत देशों के मध्य मुक्त एवं खुला व्यापार एवं निवेश है। भारत को अभी इस संगठन का सदस्य नहीं बनाया गया है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन एपेक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Apec Ki Sthapna Kab Hui